सिटी पोस्ट लाइव
बेतिया: बेतिया में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कठैया नुनियावा टोला वार्ड नंबर 8 की है, जहां ससुराल वालों ने हत्या करने के बाद घर छोड़कर फरार हो गए। मृतका की पहचान रामप्रवेश महतो की 30 वर्षीय पत्नी बबीता कुमारी के रूप में की गई है, जिनकी आठ महीने पहले शादी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इस हत्या को लेकर मृतका के मायके वालों ने हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। बबीता के भाई गोलू कुमार ने बताया कि उसकी बहन छह महीने की गर्भवती थी और उसके पति का शादी से पहले किसी अन्य लड़की से अफेयर था। कई बार इस पर झगड़े हुए थे, जिसके कारण रामप्रवेश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी।
गोलू ने आगे बताया, “मेरी बहन कई बार अपने पति को किसी लड़की से बात करते हुए पकड़ चुकी थी, जिससे नाराज होकर वह अक्सर मारपीट करता था। इस पर दो बार पंचायत भी हुई थी।” घटना के बाद जब परिवारवाले ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे। मृतका के शव पर चश्मदीद गवाहों ने कई अनियमितताएं देखी। बबीता के कपड़े बिखरे हुए थे, ब्लाउज फटा हुआ था, गले पर निशान था, बाल बिखरे हुए थे, और गले का माला टूटा हुआ था।
एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना के बारे में पहले आत्महत्या की जानकारी मिली थी, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद गला दबाकर हत्या की संभावना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक नवविवाहिता की मौत ने उसके परिवार और समाज में एक गहरी छाप छोड़ी है। बबीता के परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और दोषियों को सजा दिलवानी है।
Read Also: पटना में क्राइम पेट्रोल देखकर रची हत्या की साजिश, हत्यारोपी गिरफ्तार