सिटी पोस्ट लाइव
सहरसा। जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान वार्ड 26 निवासी अमृत सागर शुक्ला की 27 वर्षीय पत्नी पूजा शुक्ला के रूप में हुई है। पति अमृत सागर शुक्ला ने बताया कि रविवार रात पास के एक शादी समारोह में वह अपने बच्चों के साथ शामिल हुए थे। समारोह से लौटने के बाद किसी बात को लेकर पत्नी से अनबन हो गई, जिसके बाद वह गुस्से में दूसरे कमरे में सोने चली गई।
सुबह हुआ घटना का खुलासा
सोमवार सुबह जब पूजा देर तक नहीं जगी, तो पति ने दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां अंदर पूजा का शव फंदे से लटका मिला। आनन-फानन में परिजन उसे पास के मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
तीन बच्चों की मां थी पूजा
बताया जा रहा है कि मृतका का मायका बेगूसराय जिले के बरौनी में है। उसके सास-ससुर घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। मृतका पूजा शुक्ला के तीन बच्चे हैं—दो बेटे और एक बेटी। वहीं, उसके पति अमृत सागर शुक्ला एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है।