गोरगामा में डायन का आरोप लगा कर पड़ोसी ने की हत्या 

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

बख्तियारपुर: जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरगामा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां डायन का आरोप लगा कर पड़ोसी द्वारा हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मृतक महिला की पहचान 65 वर्षीय केली देवी के रूप में हुई है, जो गोरगामा साह टोला निवासी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, और थानाध्यक्ष अजय पासवान समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और घटना स्थल को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी मां का गला दबाकर हत्या की गई और यह हत्या उनके ही पड़ोसी, रिश्ते में भैसुर सतन साह और उनके परिवार के सदस्यों ने की। मृतका के पुत्र पपलेश कुमार और दामाद संजीत कुमार ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

हालांकि, इस घटना के संबंध में जब तक एफएसएल और पुलिस जांच नहीं करती, तब तक कोई औपचारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव अभी तक सदर अस्पताल नहीं पहुंचा है, लेकिन इस दुखद घटना ने पूरे गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन सवाल यह है कि क्या किसी निर्दोष व्यक्ति को डायन होने का आरोप लगा कर इस तरह की भयानक घटना का शिकार बनाया जाना सही है!

Share This Article