सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद में पड़ोसी ने घर में घुसकर पूरे परिवार को मार कर किया लघु लुहान। घायल सुगली बिन उम्र 65 वर्षीय पिता स्वर्गीय सुंदर बिन, साकिन छोटी कोदरर्जन्ना गंगा प्रसाद पश्चिम टोला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पहले से ही जमीनि विवाद चल रहा था जहां आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को मेरे घर में 8 से 10 लोग अचानक आंगन में घुसकर पूरे परिवार को डायन डायन बोलकर बुरी तरह लाठी डंडा से मार कर लहू लुहान कर दिया।
सुगली बिन के पत्नी, बेटा और परिवार के अन्य सदस्य बुरी तरह घायल है सभी के शरीर में गहरी चोटे लगी है, उनके बेटे का सर बुरी तरह घायल है। वही सुगली बिन के घर में घुसकर घटना को अंजाम देने वाला, छेदी, छेदी का बाप रामेश्वर, मुन्ना, सुखड़ी सिंह, सुखड़ी सिंह का बेटा कल्याण सिंह और करीमन सिंह के पत्नी चिंता देवी, करीबन सिंह की मां, दिनेश का कन्या और दो, तीन आदमी छत से ईट चला चला कर पूरे परिवार को मार रहा था।
6 महीना पहले जमीन विवाद को लेकर रास्ता घेर लिया था जहां सुगली बिन ने मुफस्सिल थाना को लिखित आवेदन दिया था। सुगली बिन के दादा के नाम पर कई कट्ठा जमीन है जो की घर में घुसकर मारने वाले ने पूर्व में जमीन को जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया है और रास्ता का जमीन भी डेड कट्ठा घेर लिया है। घायल पीड़ित ने मुफस्सिल थाना को लिखित आवेदन दिया है मुफस्सिल थाना ने आवेदन लेकर केस दर्ज कर दिया है और इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया।
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने पूरे परिवार का इलाज किया है और अपने देखरेख में अस्पताल में ही भर्ती कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।