सिटी पोस्ट लाइव
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में नए साल के दिन एक भयानक सड़क हादसे में एक छात्र की जान चली गई। 18 वर्षीय रणवीर कुमार अपने दोस्त निखिल कुमार के साथ बुधवार सुबह मंदिर में पूजा करने के बाद घर लौट रहा था, तभी सिकंदरपुर स्टेशन रोड के पास उनकी बाइक की टक्कर एक जेसीबी से हो गई। इस हादसे में रणवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के अनुसार, रणवीर और निखिल एक रिक्शे को ओवरटेक कर रहे थे, तभी उनकी बाइक जेसीबी से टकराई, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। दुर्भाग्यवश, जेसीबी का पिछला पहिया रणवीर के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में निखिल भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रणवीर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाऊदपुर कोठी का निवासी था, जबकि निखिल उसका पड़ोसी था। दोनों एक ही स्कूल के छात्र थे। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जेसीबी में तोड़फोड़ की और ड्राइवर की पिटाई की, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। डीएसपी टाउन-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि दोनों छात्र बाबा गरीब नाथ मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद लोगों ने जेसीबी ड्राइवर की पिटाई की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर के बाद रणवीर का सिर जेसीबी से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। दोनों लड़के हाथों में फूल और प्रसाद लिए हुए थे, जो वे मंदिर में चढ़ाने के लिए ले जा रहे थे। घटनास्थल पर रणवीर का खून से सना हुआ हेलमेट और कुचला हुआ सिर इस दर्दनाक हादसे का गवाह था।