सिटी पोस्ट लाइव
मुजफ्फरपुर। बिहार में शराब पर प्रतिबंध होने के बावजूद शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी की जाल बुनते हैं। अब एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। सकरा थाना पुलिस ने सबहा चौक पर वाहन जांच के दौरान एक राजस्थान नंबर के ट्रक (RJ 14 GG 6657) को रोका। ट्रक में आलू के बोरे रखे हुए थे, जिसे देखकर पुलिस को संदेह हुआ। जब उन बोरे को हटाया गया, तो जो दृश्य सामने आया, वह चौंकाने वाला था। बोरे के नीचे बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर लाई गई थी, जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
ग्रामीण एसपी, विद्यासागर ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 988 कार्टून शराब की खेप बरामद की, जिसमें 8806 लीटर विदेशी शराब थी। पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी चिमन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, जो इस तस्करी में शामिल था। इस शराब की खेप की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। जब पुलिस ने शराब को जब्त किया, तो शराब माफिया का धंधा एक बार फिर बेनकाब हो गया। खासकर नए साल के जश्न के दौरान इन तस्करों ने अपनी शराब को ऊंची कीमतों पर बेचने का सोचा था, लेकिन उनकी यह साजिश पुलिस की मुस्तैदी के कारण नाकाम हो गई।
मुजफ्फरपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने कहा कि “यह शराब तस्करी का घिनौना प्रयास था, और हम इसके खिलाफ हर संभव कदम उठाएंगे। ऐसे अपराधियों को सजा दिलाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।” यह घटना इस बात का प्रतीक है कि कानून के हाथ से बचने की कोशिशें कितनी भी बड़ी हों, लेकिन कड़ी निगरानी और जांच के कारण अपराधी हमेशा पकड़ में आते हैं। अब इस शराब तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में यह संदेश जाए कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।