यूपी में बैंक चोरी के आरोप में मुंगेर का युवक गिरफ्तार, 42 लॉकर को तोड़, चुराकर भागा

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

मुंगेर। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर को तोड़कर उसमें रखे सभी जेवरात और कैश चुराकर भाग रहे अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कई अपराधी फरार हो गए हैं। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह बिन्दटोली निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार बिंद के रूप में हुई है।

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार अपराधी के पास से बैंक लॉकर से चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद किया गया है। हालांकि, जब अरविंद का आपराधिक इतिहास मुंगेर में खंगाला गया, तो वहां उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला।

अरविंद की मां, डोमनी देवी ने बताया कि अरविंद पिछले तीन साल से पंजाब में मजदूरी करने की बात कहकर घर से चला गया था, और उस समय वह अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी को साथ ले गया था। इसके बाद से उसका परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ था। डोमनी देवी ने बताया कि उनका परिवार बहुत साधारण है और सभी खेतों में मजदूरी करते हैं।

अरविंद की मां ने भावुक होते हुए कहा, “मेरे बेटे ने जो किया, वह मेरे लिए बहुत बड़ा धक्का है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह वही अरविंद है, जिसे मैंने हमेशा अच्छे कामों के लिए प्रेरित किया था।” पड़ोसियों ने भी बताया कि जब अरविंद यहाँ रहता था, तो वह भी अपने पिता के साथ खेतों में काम करता था, लेकिन पंजाब जाने के बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।

अपराधी अरविंद की मां डोमनी देवी ने आगे कहा कि,”अरविंद मेरे लिए एक अच्छा बेटा था, लेकिन मुझे अब विश्वास नहीं हो रहा कि उसने ऐसा किया। वह तीन साल से घर से दूर था और मैंने हमेशा उसे सही रास्ते पर चलने की कोशिश की थी। अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है, और मुझे यह सब देखकर दुख हो रहा है।”

Share This Article