पटना पुलिस लेगी रिमांड पर:
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सबसे करीबी राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगनेवाले को पुलिस ने दबोच लिया है.हरियाणा का जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन गिरफ्तार हो गया है. उसके खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. सभी देशों की कानून एजेंसियों को उसके बारे में सूचना दी गई थी.सीबीआई ने रेड नोटिस के आधार पर इंटरपोल चैनल के माध्यम से इस गैंगस्टर को फिलीपींस से बैंकॉक के रास्ते दिल्ली वापस करा लिया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
संजय ने सचिवालय थाने में 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था. उन्होंने धमकी देने वाले का वाट्सएप नंबर +1(916) 664-1611 भी दिया था. सचिवालय एसडीपीओ वन डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद जोगा डॉन को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जोगा पर केस दर्ज जोगा.डॉन पर डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी, फिरौती, अपहरण समेत अन्य संगीन वारदातों के केस दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में दर्ज हैं.
हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने पिछले साल 24 अक्टूबर को इंटरपोल से जोगा डॉन के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था. जोगा डॉन को 9 जनवरी 2024 को फिलीपींस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तब से भारत लाने की तैयारी चल रही थी.सीबीआई वर्ष 2021 से अब तक 100 से अधिक वांटेड अपराधियों को इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय कर भारत वापस लाया है.जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन कोई छोटा-मोटा अपराधी नहीं है. हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में उसका नाम दूसरे नंबर पर था.