सिटी पोस्ट लाइव
मोतिहारी। मोतिहारी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां ने अपनी मासूम एक महीने की बच्ची की हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिया। घटना हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का शव पोखर से बरामद किया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपनी बच्ची की हत्या करने के बाद पुलिस को यह शिकायत दी थी कि किसी ने रात के समय उसकी बच्ची को घर से उठा लिया। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ के दौरान महिला झूठ नहीं बोल पाई और उसने स्वीकार किया कि उसने खुद अपनी बच्ची को पोखरे में फेंका था। इसके बाद पुलिस ने पोखर से शव को निकाल लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक बच्ची का नाम पीहू कुमारी है, और उसकी मां का नाम सीमा देवी है। मृतका के पिता का नाम रूना पटेल है।
इस मामले पर रक्सौल के एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला ने थाना में शिकायत दी थी कि उसकी एक महीने की बच्ची को कोई अजनबी रात के समय उठाकर ले गया था। इस शिकायत के बाद जांच शुरू की गई और जांच में सामने आया कि महिला ने खुद अपनी बच्ची को पोखरे में फेंका। पुलिस ने शव बरामद किया और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वहीं महिला के पिता सोहन पटेल ने बताया कि उनकी बेटी सीमा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। अभी उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। उनका कहना है कि हड़बड़ी में आकर उनकी बेटी ने ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि सीमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसने अपनी ही बच्ची को पोखर में फेंक दिया है।