सिटी पोस्ट लाइव
गोपालगंज; गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर मठिया दयाराम गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। शादी से इंकार करने पर मां-बेटी ने जहर खाकर सुसाइड कर ली है। मृतक महिलाएं पश्चिम चंपारण के मलाही टोला निवासी मंतोष कुमार की पत्नी मीरा देवी और उनकी पुत्री काजल कुमारी बताई जा रही हैं।
परिजनों का आरोप है कि काजल की शादी गोपालगंज के नेचुआ जलालपुर निवासी सूरज मिश्रा से तय हुई थी, लेकिन शादी से इंकार करने पर लड़की और उसकी मां को धोखे से बुलाकर जहर देकर मारने का आरोप है। दहेज में पैसे की मांग भी की जा रही थी और इसके लिए परिवार ने अपनी संपत्ति का हिस्सा भी बेच दिया था। चार साल से शादी के लिए आश्वासन दिया जा रहा था और दहेज में पैसे की मांग की जा रही थी।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि यह हत्या थी, और उन्हें न्याय चाहिए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच का मुख्य बिंदु यह है कि यह घटना एकतरफा शादी के इंकार और दहेज की मांग से जुड़ी हुई है, और अब परिवार न्याय के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार है।