लापता नाबालिग का शव मिलने से गांव में सनसनी, परिजनों का हंगामा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

सीतामढ़ी। जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में बीते एक हफ्ते से लापता नाबालिग लड़की का शव घर के पास मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत बच्ची की पहचान भालनी मदन वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय राजकुमार झा की 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि सपना के लापता होने की शिकायत पहले ही बाजपट्टी थाना में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी।

परिवार का यह भी आरोप है कि नाबालिग के साथ दरिंदों ने पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। गौरतलब है कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि बच्चियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Share This Article