खनन विभाग ने निर्धारित किया 7.27 करोड़ का लक्ष्य, 9 माह में 3.59 करोड़ की वसूली

Rahul K
By Rahul K
  • 698 छापेमारी, 7 एफआईआर और 1 गिरफ्तारी की गई

सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला खनन विभाग ने जुर्माना वसूलने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। 1 अप्रैल से 12 दिसंबर 2024 तक, विभाग ने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे 9 महीनों में 49.5 प्रतिशत राजस्व वसूल किया है। इसके परिणामस्वरूप, बक्सर पूरे बिहार में टॉप फाइव जिलों में शामिल हुआ है। विभाग ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसके तहत खनन विभाग की टीम ने लगभग 3 करोड़ 59 लाख रुपये की वसूली की है। इस दौरान तीन महीने का समय अभी शेष है।

विभाग द्वारा मई महीने में सबसे अधिक जुर्माने की राशि वसूल की गई, जब 20,825 वाहनों पर 1 करोड़ 11 लाख 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, चालू वित्तीय वर्ष में जून महीने में 1950 टन और अगस्त में 700 टन गिट्टी भी जब्त की गई। न्यायालय से प्राप्त दंड राशि 4.15 लाख रुपये है। डीएम अंशुल अग्रवाल ने लगातार खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

9 माह में 698 छापेमारी और 7 प्राथमिकी दर्ज
1 अप्रैल से 12 दिसंबर तक के बीच खनन विभाग ने 698 स्थानों पर छापेमारी की और 133 वाहन जब्त किए। इसके साथ ही, 7 प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस दौरान खनन और परिवहन विभाग दोनों ने मिलकर कार्य किया। जून माह में सबसे अधिक 32 ट्रक जब्त किए गए, जिनसे 74 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। नवंबर में 29 वाहनों से 26.96 लाख रुपये वसूल किए गए। जिलाधिकारी ने इसे और बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले निर्धारित लक्ष्य पूरा किया जा सके।

अवैध खनन और परिवहन पर रोकथाम के प्रयास
जिला खनन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अवैध खनिज संपदा के खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विभाग द्वारा दंड की राशि के मद में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 3 करोड़ 59 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। आगे भी जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article