भारत-नेपाल सीमा पर लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में गांजा जब्त

सफारी वाहन में छिपाकर ला रहा था तस्कर, नेपाल का निवासी गिरफ्तार

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

मोतीहारी। भारत-नेपाल सीमा पर झरोखर बॉर्डर के पास पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में लग्जरी सफारी गाड़ी से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी।

गांजा की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, नेपाल से गांजा की बड़ी खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में दाखिल होते ही पुलिस और SSB की टीम ने उसे धर दबोचा। गांजा को बड़ी चालाकी से सफारी गाड़ी के एसी बॉक्स और बोनट में छुपाकर रखा गया था, ताकि जांच में पकड़ा न जा सके।

नेपाल के रौतहत जिले का है आरोपी

गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान नेपाल के रौतहत जिले के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा की यह खेप कहां ले जाई जा रही थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।

संयुक्त अभियान से तस्करी पर लगेगा लगाम

पुलिस और SSB की इस संयुक्त कार्रवाई से भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने की उम्मीद है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Share This Article