सिटी पोस्ट लाइव : प्रवर्तन निदेशालय की पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस के यहां ईडी के छापे कई बेशकीमती घड़ियां, जमीन और अन्य संपत्ति में निवेश के दस्तावेज जब्त हुए हैं.पंजाब, गोवा के साथ कुछ अन्य शहरों में भी संपत्ति की जानकारी मिली है.संपत्ति का कुल मूल्य कितना है और किसके नाम पर है यह संपत्ति इसकी पुष्टि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नहीं की गई है. पूर्व विधायक के बैंक में जमा चार करोड़ रुपये की जानकारी भी सामने आई है. प्रवर्तन निदेशालय ने विभिन्न स्तरों से मिली जानकारियां के बाद मनी फॉर लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में पूर्व विधायक और आईएएस अधिकारी के आवास पर छापा मारा था.
छापामारी पटना के अलावा, झंझारपुर, पुणे, महाराष्ट्र समेत कुल 12 स्थानों पर की गई थी. आईएएस अधिकारी के यहां जांच मंगलवार को ही कुछ घंटों के बाद समाप्त हो गई थी. जबकि गुलाब यादव के यहां छापामारी बुधवार को समाप्त हुई.ईडी सूत्रों के अनुसार, निदेशालय ने अपनी जांच के क्रम में कई अहम जानकारियों के साथ, लैपटॉप, पेन ड्राइव, कंप्यूटर हार्ड डिस्क के साथ ही संपत्ति में निवेश के कई दस्तावेज बरामद किए हैं. जांच के दौरान कुछ विदेशी घड़ियां भी बरामद की गई हैं. जिनकी कीमत 40 लाख से अधिक बताई जा रही है.
पूर्व विधायक के एक बैंक खाते की जानकारी भी सामने आई है जिसमें करीब चार करोड़ रुपये जमा होने के प्रमाण मिले हैं. सूत्रों की माने तो एक किलो के करीब सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद होने की बात सामने आई है. संपत्ति में निवेश के जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं उनमें गोवा और पंजाब में प्रॉपर्टी के कागजात भी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने दस्तावेजों की जांच प्रारंभ कर दी है.
Comments are closed.