सिटी पोस्ट लाइव
खगड़िया। खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उत्तरी रहीमपुर पंचायत के वार्ड-08 कुम्हरचक्की में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को देखने गए एक युवक को गोली लग गई। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान गनौरी यादव के 18 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार के रूप में हुई है। उसे तुरंत खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।

घटना उस समय हुई जब रुपेश मथार दियारा से बहन के घर में लगी आग बुझाने के बाद लौट रहा था। रास्ते में उसने देखा कि दो गुट आपस में विवाद कर रहे थे। वहां भीड़ जुटी हुई थी और दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हो रही थी। इसी बीच एक पक्ष ने गुस्से में आकर करीब 10 राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें से एक गोली रुपेश की कमर में लग गई। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, इस गोलीबारी की घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। इधर परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।