सिटी पोस्ट लाइव
शेखपुरा। शेखपुरा जिला के नगर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव में शनिवार की शाम को अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शेखपुरा नगर के बुधौली मोहल्ले के रहने वाले 36 वर्षीय सुबोध यादव के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, सुबोध यादव मोटरसाइकिल से अपने ससुराल, जो मटोखर गांव में स्थित है, जा रहे थे। मटोखर गांव पहुंचने के बाद, ससुराल से कुछ दूरी पर ही उन्हें गोली मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के समय इलाके में सन्नाटा था, जिसका फायदा उठाकर हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को रोका और दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही शेखपुरा नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक सुबोध यादव तीन बच्चों के पिता थे और मटोखर गांव के निवासी कारू यादव के दामाद थे। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।