सिटी पोस्ट लाइव
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आर्यनगर में बेखौफ अपराधियों ने नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव के 55 वर्षीय शेख नूरेन के रूप में हुई है। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की है, जो जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शेख नूरेन रात में तरावीह की नमाज पढ़कर अपने घर लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेरकर गोली मार दी। गोली लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।