पटना में युवक ने खुद को आग लगाई, बचाने गए 6 लोग भी झुलसे

घरेलू विवाद के चलते युवक ने दर्दनाक घटना को दिया अंजाम

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। राजधानी पटना के फतुहा इलाके में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसे बचाने पहुंचे छह अन्य लोग भी आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

फतेजंगपुर गांव में हुआ हादसा
यह घटना फतुहा के नदी थाना क्षेत्र के फतेजंगपुर गांव में घटी। जैसे ही युवक ने खुद को आग लगाई, घरवाले और पड़ोसी उसे बचाने दौड़े, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि सभी झुलस गए।

घायलों में दो महिलाएं भी शामिल
हादसे में झुलसे लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रशासन मौके पर, घायलों को भेजा गया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही फतुहा एसडीपीओ और नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) भेज दिया है।

युवक ने घरेलू विवाद में उठाया खौफनाक कदम
बताया जा रहा है कि राकेश चौधरी नामक युवक ने घरेलू कलह के चलते खुद को आग लगा ली। उसे बचाने की कोशिश में कुल सात लोग झुलस गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article