पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर युवक की हत्या, ससुर और साले पर आरोप

मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एक युवक की लाश

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप उसके ससुर और साले पर लगा है। मृतक की बहन ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अहियापुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मृतक की बहन के अनुसार, उसका भाई किराए के मकान में रहकर टोटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। दो साल पहले उसने मंदिर में लव मैरिज की थी और तभी से वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ रह रहा था। लेकिन हाल के दिनों में उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी।

मेरे भाई की पत्नी का किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था। भाई इसका विरोध करता था, जिससे ससुराल वाले नाराज थे। बुधवार रात को भी ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था। मुझे पता चलने पर मैंने जाकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और वापस लौट आई।

– मृतक की बहन

हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश

गुरुवार सुबह ससुर ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई ने आत्महत्या कर ली है। जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ था, लेकिन गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को लटकाया गया था, ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके। घटना के बाद से मृतक की पत्नी, उसके ससुर, सास और साला घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।

लॉकडाउन में की थी लव मैरिज

मृतक युवक ने लॉकडाउन के दौरान प्रेम विवाह किया था और तब से वह किराए के मकान में रहकर टोटो चलाता था। घटना की सूचना मिलते ही 112 के साथ अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस की कार्रवाई

अहियापुर थाने के प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि मृतक की बहन ने कॉल कर घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचने पर शव फंदे से लटका हुआ मिला। वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

Share This Article