नाबालिग लड़की को शादी के झांसे में फंसाकर नेपाल ले जाने वाला युवक गिरफ्तार!

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

मोतिहारी: मोतिहारी जिले में एक शादीशुदा युवक को नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के जरिए प्यार जाल में फंसाकर उसे नेपाल ले जाने का प्रयास बहुत महंगा पड़ गया। युवक जब लड़की को लेकर नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था, तब मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर के संयुक्त प्रयास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को सोशल मीडिया के जरिए एक शादीशुदा युवक से दोस्ती हुई। युवक ने उसे शादी का वादा किया और नेपाल घुमाने का लालच दिया, साथ ही उसे बैंक खाता में पैसा जमा कराने का भी झांसा दिया। 

गुरुवार को, युवक ने लड़की को स्कूल के पास बुलाया और फिर नेपाल ले जाने के लिए उसे जाल में फंसाकर रक्सौल स्थित मैत्री पुल की ओर ले जाने लगा। इसी दौरान मानव तस्करी रोधी इकाई ने दोनों को रोककर पूछताछ की। जब लड़की से सवाल किया गया, तो उसने बताया कि युवक ने खुद को अविवाहित बताया था, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। लड़की ने बताया कि युवक ने उसे नेपाल घुमाने और उसके बैंक खाता में पैसा डालने की बात कही थी, जिसके कारण वह युवक के साथ चली गई। 

पूछताछ के बाद, मानव तस्करी के आरोपी युवक के खिलाफ हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई और नाबालिग लड़की एवं युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह घटना न केवल नाबालिग लड़की के लिए एक भयावह है, बल्कि यह समाज के लिए भी चेतावनी है, जहां इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गलत रास्ते पर डाला जा रहा है। समाज को चाहिए कि वह बच्चों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने के लिए हमेशा जागरूक करने के तत्पर रहना चाहिए।

Share This Article