सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस के 73 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का तबादला किया गया है. इनमें ढाई दर्जन ट्रेनी डीएसपी भी शामिल हैं. दस जिलों में यातायात डीएसपी जबकि 14 जिलों में साइबर अपराध डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. गृह विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इसके पूर्व 26 जनवरी को 78 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.
विभागीय अधिसूचना के अनुसार, संजय कुमार को डीएसपी बीसैप-9 जमालपुर, पंकज कुमार रावत को डीएसपी सिमुलता सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, असफाक अंसारी को डीएसपी बीसैप-3 बोधगया, इम्तेयाज अहमद को एएसपी एसटीएफ, राकेश कुमार को एसडीपीओ लखीसराय, आलोक रंजन को एएसपी पूर्णिया, वीरेंद्र कुमार साहू को डीएसपी पुलिस मुख्यालय, मो. तनवीर अहमद को बीसैप-7 कटिहार, पंकज कुमार को एएसपी मुंगेर, अजय कुमार सिंह को एसडीपीओ सिवान सदर, प्रभाकर तिवारी को डीएसपी रेल पटना बनाया गया है.
रश्मि को डीएसपी मुख्यालय मधुबनी, निशित प्रिया को रेल डीएसपी पटना, अमरकांत चौबे को डीएसपी बीसैप-11, जमुई, अमित कुमार को डीएसपी बिहार पुलिस अकादमी, गौरव कुमार को डीएसपी एसटीएफ, गुलशन कुमार को डीएसपी एसटीएफ, चंदन कुमार को एसडीपीओ खड़गपुर, सुशांत चंचल को टेकारी एसडीपीओ, मंगलेश कुमार सिंह को डीएसपी (विधि-व्यवस्था) भागलपुर, मुकेश कुमार ठाकुर को एसडीपीओ सहरसा, बिनोद कुमारकको डीएसपी (मुख्यालय) बांका और फिरोज आलम को पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
आलोक कुमार को एसडीपीओ सहरसा सदर, संतोष कुमार को डीएसपी बिहार पुलिस अकादमी, आलोक सिंह को रेल डीएसपी, गया, संजीव सिंह को अश्वारोही पुलिस, आरा, ममता प्रसाद को डीएसपी स्वाभिमान विशेष बल, वाल्मीकिनगर, विनोद कुमार सिंह को डीएसपी बीसैप-16, देवेन्द्र प्रसाद को डीएसपी, डीजी प्रशिक्षण कार्यालय, बृजनंदन मेहता को डीएसपी बीसैप-7 कटिहार, मदन कुमार को डीएसपी (रक्षित) मुजफ्फरपुर, विपिन नारायण शर्मा को डीएसपी (रक्षित) सिवान, रमेश कुमार साव को डीएसपी (रक्षित) सारण के पद पर तैनात किया गया है.
मनोज कुमार को डीएसपी (रक्षित) गया, ओम प्रकाश को एसडीपीओ नवगछिया, कुमार संजय को एसडीपीओ बिक्रमगंज, दिलीप कुमार को एसडीपीओ मोहनिया, अतनु दत्ता को एसडीपीओ पुपरी, ओम प्रकाश अरुण को डीएसपी सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, डुमरांव और कुंदन कुमार को एसडीपीओ बखरी, बेगूसराय की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रेनी डीएसपी में सुमित कुमार आर्य और आशुतोष रंजन को डीएसपी, एसटीएफ, स्वाति कृष्णा और काजल जायसवाल को डीएसपी, ईओयू जबकि रीता सिन्हा और अभिजीत कौर को डीएसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के पद पर तैनात किया गया है.
राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी – डीएसपी यातायात, बक्सर दीपक कुमार – डीएसपी यातायात, सीतामढ़ी ऋषभ शिव रंजन – डीएसपी यातायात, नवादा आशीष राज – डीएसपी यातायात, समस्तीपुर मो आदिल बेलाल – डीएसपी यातायात, रोहतास शैलेश प्रीतम – डीएसपी यातायात, सिवान अभिषेक कुमार – डीएसपी यातायात, मोतिहारी नवनीत कुमार – डीएसपी यातायात, जहानाबाद प्रवीण कुमार – डीएसपी यातायात, सहरसा चंद्र भूषण – डीएसपी यातायात, खगड़िया.
डीएसपी अजीत कुमार – साइबर क्राइम डीएसपी, सहरसा राजन कुमार – डीएसपी साइबर क्राइम, जमुई सुचित्रा कुमारी – डीएसपी साइबर क्राइम, लखीसराय अवंतिका दिलीप कुमार – डीएसपी साइबर क्राइम, गोपालगंज चांदनी सुमन – डीएसपी साइबर क्राइम, वैशाली विवेक दीप – डीएसपी साइबर क्राइम, भोजपुर सीमा देवी – डीएसपी साइबर क्राइम, मुजफ्फरपुर स्वीटी सिंह – डीएसपी साइबर क्राइम, रोहतास रेणु कुमारी – डीएसपी साइबर क्राइम, जहानाबाद अनु कुमारी – डीएसपी साइबर क्राइम, औरंगाबाद साक्षी राय – डीएसपी साइबर क्राइम, गया कृति कमल – डीएसपी साइबर क्राइम, पूर्णिया रजिया सुल्तान – डीएसपी साइबर क्राइम, बक्सर अनिकेत अमर – डीएसपी साइबर क्राइम, भभुआ