कुरुमगढ़ में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस ने बरामद किया आईईडी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
चैनपुर ।
कुरुमगढ़ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने कुटमा हरिनाखाड़ जाने वाले जंगली रास्ते में आईईडी प्लांट किया था, जिससे सर्च अभियान के दौरान पुलिस बल को नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए आईडी को बरामद कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया और बम डिस्पोजल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने आईईडी को सुरक्षित डिफ्यूज कर लिया। यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके से पुलिस ने आईईडी बरामद की है। इससे पहले भी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आईईडी बरामद की थी।

Share This Article