पटना में मीठाई के डिब्बों में शराब तस्करी का भंडाफोड़

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना में शराब तस्करी का एक नया और चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। शहर के दीदारगंज इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की, जहां मिठाई के डिब्बों में विदेशी शराब की पैकिंग कर बेची जा रही थी। इस दौरान 23 मिठाई के डिब्बों में पैक की गई शराब बरामद की गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुकानदार सुदामा कुमार को गिरफ्तार किया।

जांच में पता चला कि यह धंधा पिछले दो-तीन महीनों से चल रहा था। शाम के समय दुकान पर भीड़ लगती थी, जहां ग्राहक इशारों में ‘एक किलो मिठाई’ मांगते थे, जिसका मतलब चार टेट्रा पैक शराब से होता था। आधा किलो का मतलब दो टेट्रा पैक और 250 ग्राम का मतलब एक टेट्रा पैक होता था। दुकानदार सुदामा नाममात्र की मिठाई बनाता था और असल में शराब की तस्करी करता था।

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। शुरुआत में दुकान में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जब आसपास की तलाशी ली गई, तो दुकान के पीछे मिठाई के डिब्बों में शराब पैक मिली। सुदामा इन डिब्बों के माध्यम से होम डिलीवरी भी करता था। बरामद शराब उत्तर प्रदेश में निर्मित थी। अब विभाग सुदामा के नेटवर्क की जांच में जुटा है। यह घटना बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों के नए-नए तरीकों को उजागर करती है। हाल ही में सेनेटरी पैड में शराब की तस्करी का मामला भी सामने आया था, जो तस्करों की बढ़ती चालाकी को दर्शाता है।

Share This Article