सिटी पोस्ट लाइव
औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के फेशन थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में जमीन विवाद के चलते एक बर्बर हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब पिता दिनेश कुमार और उनका बेटा खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। तभी चार से पांच दबंगों ने उन पर राइफल, लाठी और गडासा से हमला कर दिया।
इस हमले में पिता और पुत्र बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से पुत्र की हालत गंभीर है। जहां दोनों की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। यह घटना फेशन थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव की है। जहां दबंगों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पिता पुत्र खेत को जोतने जा रहे थे तभी दबंगों ने लाठी डंडा तथा गड़ासा से हमला कर पिता पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दोनों को आनंन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया।
लेकिन डॉक्टरों ने पुत्र हालत गंभीर बताया है। बेहतर इलाज के लिए पुत्र को बाहर रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही फेशन थाना पुलिस मौके पर पहुंची व पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घायल पिता दिनेश कुमार ने बताया कि वे पूत्र के साथ खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान चार-पांच अपराधियों ने राइफ्ल, लाठी व गडासा से हमदोनों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान पुत्र को बुरा तरह से घायल कर दिया। पुत्र की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने इलाज के बाहर रेफ़र कर दिया है।