संकट में लालू यादव का हाई-प्रोफाइल साला.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सत्ता हाथ से बाहर जाने के बाद लालू परिवार के साथ साथ उनके नाते-रिश्तेदारों पर भी संकट मंडराने लगा है.लालू परिवार जांच एजेंसियों के निशाने पर है तो उनके हाई-प्रोफाइल साले सुभाष यादव पुलिस के निशाने पर. अब लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव के लिए भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. मंगलवार की  देर शाम पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र राजा बाजार स्थित कॉटन नगर विधायक कॉलोनी आवास पर बिहटा पुलिस ने नोटिस चिपका दिया है.

इस नोटिस में पिछले साल दर्ज केस मामले में फरार पूर्व सांसद को थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है. इस नोटिस में कहा कि अगर वह थाने में अपनी हाजिरी नहीं देते हैं और आज समर्पण नहीं करते हैं तो उनकी कुर्की जब्त कर दी जाएगी. पूरा मामला बिहटा थाना के अंतर्गत है जिसमें उनके साथ- साथ उनके कई परिवार के सदस्यों पर जमीन हड़पने  को लेकर मामला दर्ज कराया गया था.गौरतलब है कि  इससे पहले जमीन के बदले नौकरी मामले में पटना में लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ हुई है. ईडी की टीम ने लालू यादव से सोमवार को 10 घंटे की लंबी पूछताछ की थी. वहीं आज तेजस्वी यादव से ईडी की टीम ने करीब 8:30 घंटे तक लंबी पूछताछ की.

Share This Article