सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के केनरा बैंक में महिला बैंक मैनेजर वंदन वर्मा की बैंक के एक ग्राहक ने पिटाई की और उनके साथ बदसलूकी की। ग्राहक का नाम ठेकेदार रंजीत उर्फ़ राकेश है। पुलिस ने ठेकेदार रंजीत को गिरफ़्तार कर लिया है।
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ठेकेदार रंजीत बैंक में अंदर आता है। बातचीत करता है उसके बाद बैंक मैनेजर को पीटना शुरू कर देता है। मैनेजर का मोबाइल भी तोड़ देता है। बताया जा रहा है यह ठेकेदार दबंग है। उसने बैंक में घुसकर बदसलूकी की और धमकी दी कि तुम केबिन में चलो, मैं तुम्हें दिखात हूं कि मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूं।
बैंक परिसर में मौजूद अन्य कर्मियों ने घटना की सूचना गांधी मैदान थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ठेकेदार रंजीत उर्फ़ राकेश को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है, लेकिन पटना में बैंक कर्मचारियों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
केनरा बैंक दीघा ब्रांच के संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि ठेकेदार रंजीत ने महिला बैंक मैनेजर वंदन वर्मा का दुपट्टा छीनकर फेंक दिया। उनके साथ मारपीट की और उन्हें गालियां दीं। ठेकेदार रंजीत ने शराब पी रखी थी और उसके पास पिस्टल भी थी। वह पिस्टल दिखाकर महिला बैंक मैनेजर वंदन वर्मा और वहां मौजूद दूसरे लोगों को धमका रहा था। उसका कहना था कि केनरा बैंक की वजह से उसका सिविल स्कोर खराब हो रहा है। ठेकेदार रंजीत ने केनरा बैंक से हाउसिंग लोन लिया है।