सिटी पोस्ट लाइव
कटिहार। कटिहार पुलिस ने एक बार फिर अपने अभूतपूर्व अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की अद्वितीय कोशिश की है। इस बार कटिहार जिले के विभिन्न थानों से ढाई सौ से अधिक लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाकर उन्हें आशा और खुशी का अहसास कराया। इस अभियान के तहत अब तक करोड़ों रुपये कीमत के मोबाइल वापस किए गए हैं, और कटिहार एसपी वैभव शर्मा के अनुसार, यह अभियान अब और भी बड़े पैमाने पर जारी रहेगा।
सोमवार को कटिहार पुलिस ने 260 मोबाइल वापस किए, जिनकी अनुमानित कीमत 46 लाख रुपये है। यह कदम न केवल पुलिस की सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में विश्वास और सुरक्षा का संदेश भी देता है। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि अब तक ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 795 मोबाइल लौटाए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 1.45 करोड़ रुपये है। इन मोबाइलों को विभिन्न जिलों और राज्यों से एकत्र किया गया, जिसमें पूर्णियाँ, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, जहानाबाद के साथ ही मुंबई, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य शामिल हैं।
इस अभियान ने एक नई उम्मीद की किरण जलाई है, और खासतौर पर उन परिवारों के लिए यह राहत की खबर है, जिनके लिए खोए मोबाइल का लौटना एक बड़ी खुशी का पल है। कटिहार जिले के टॉप 5 थाने जहां से सबसे ज्यादा मोबाइल बरामद हुए। सहायक थाना जहां से 35 मोबाइल, नवर थाना से 31 मोबाइल, कुरसेला थाना से 15 मोबाइल, मुफस्सिल थाना से 13 मोबाइल, कोढ़ा थाना से 10 मोबाइल बरामद हुए है।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने 7 बाइक भी उनके मालिकों को सौंपीं, जिससे लोगों को न सिर्फ उनका खोया सामान मिला, बल्कि यह उनके जीवन में एक नई उम्मीद और सुरक्षा का अहसास दिलाता है।