कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ीं, कॉपीराइट मामले में पटना हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। पटना हाई कोर्ट ने कंगना के खिलाफ कॉपीराइट मामले में नोटिस जारी किया है। मामला राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध पंक्ति “सिंहासन खाली करो जनता आती है” के फिल्म में बिना अनुमति के उपयोग से जुड़ा हुआ है।

इस पंक्ति का उपयोग कंगना की फिल्म में किया गया था, जिसके लिए संबंधित पक्ष ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अब कॉपीराइट उल्लंघन मामले में नोटिस जारी कर दिया है। 26 अगस्त 2024 को यह मामला पहली बार सामने आया था। अब कंगना रनौत समेत इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को इस मामले में जवाब दाखिल करना होगा।

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी की एकलपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कंगना रनौत और अन्य संबंधित पक्षों से जवाब मांगा है। हालांकि, कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कल्पना सिंह का आरोप है कि फिल्म इमरजेंसी में दिनकर की मशहूर पंक्ति को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया है, जो कि कॉपीराइट का उल्लंघन है। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और गीतकार मनोज मुंतशिर हैं।

कल्पना सिंह ने इस मामले में कंगना और फिल्म के अन्य निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस मामले में पहले भी 31 अगस्त 2024 को एक कानूनी नोटिस भेजा गया था, लेकिन उसका जवाब नहीं आया था, और इसी बीच फिल्म रिलीज हो गई। अब कोर्ट ने कंगना और अन्य से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

Share This Article