City Post Live
NEWS 24x7

आज तय हो जाएगा कौन होगा बिहार का अगला DGP?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरएस भट्टी (IPS RS Bhatti) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. आरएस भट्टी बिहार कैडर (Bihar Cadre) के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. किसी राज्य के डीजीपी रहते हुए सीआईएसएफ में डीजी बनने वाले पहले अधिकारी हैं. उन्हें सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर 2025 या अगले आदेश दिए जाने तक इस पद पर नियुक्त किया गया है.

 

आरएस भट्टी की जगह  राज्य के नए डीजीपी (New DGP) की तलाश भी तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह सीएमडी विनय कुमार (Vinay Kumar) (1991 बैच) नए डीजीपी की रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा निगरानी के डीजी आलोक राज (Alok Raj) (1989 बैच) और बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा अहोटकर (Shobha Ahotkar) (1990 बैच) भी डीजीपी की रेस में शामिल हैं.सूत्रों के अनुसार आज इस सम्बन्ध में किसी भी वक्त अधिसूचना जारी हो जायेगी.

 

राजविंदर सिंह भट्टी का बिहार डीजीपी का कार्यकाल लगभग 20 माह का रहा. उन्हें 18 दिसंबर 2022 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर डीजीपी बनाया गया था. उस समय वरीयता क्रम में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज उनके ऊपर थे मगर फिर भी 1990 बैच के भट्टी डीजीपी बनाए गए. इस बार भी वरीयता क्रम में विनय कुमार से ऊपर दो अधिकारी आलोक राज और शोभा ओहटकर हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि डीजीपी के नाम पर अंतिम मुहर किसके नाम पर लगती है.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.