सिटी पोस्ट लाइव
आरा: बिहार में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मैट्रिक परीक्षा देने पहुंचे मासूम छात्रों को पुलिस बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। यह घटना आर. जगजीवन राम कॉलेज के बाहर की बताई जा रही है, जहां परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले ही छात्रों पर लाठियां बरसा दी गईं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र अनुशासन में खड़े थे, लेकिन वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने उन्हें बर्बरता से पीटना शुरू कर दिया।
कुछ छात्र खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे तो कुछ रोते-बिलखते खड़े थे, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मी यह सब देखते रहे लेकिन किसी ने भी अपने साथी को रोकने की कोशिश नहीं की! इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
हर कोई पूछ रहा है क्या यही है परीक्षा के नाम पर प्रशासन का ‘कानून-व्यवस्था’ का तरीका! वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा के मंदिर में ज्ञान मिलने से पहले ही छात्रों को पुलिस की लाठियों का दर्द झेलना पड़ा। क्या इन बच्चों का गुनाह सिर्फ इतना था कि वे परीक्षा देने आए थे! प्रशासन की सख्ती के नाम पर छात्रों को पीटना अब सामान्य बात हो गई है! यह सवाल अब बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन से पूछा जा रहा है।