नवादा में नाराज़ होकर घर से निकले युवक ने ट्रेन के नीचे आकर दी जान

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

नवादा: किऊल-गया रेलखंड पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। नवादा जिले के वारसलीगंज स्टेशन के पास एक युवक ने मेमू ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। यह घटना गया से किऊल जा रही चलती हुई ट्रेन में हुई।इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

मृतक की पहचान 28 वर्षीय अतुल कुमार के रूप में हुई है, जो नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव का निवासी था। वह शादीशुदा था और एक छोटे बच्चे का पिता था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, युवक घर से नाराज होकर निकला था, हालांकि इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। परिजनों के मुताबिक, युवक के घर से निकलने से पहले परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

शुरुआत में यह जानकारी मिली है कि युवक घर से नाराज होकर घर छोड़कर निकला था। हालांकि, नाराजगी की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को बरामद कर लिया गया है। जांच-पड़ताल जारी है। इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है और गांव में गहरी सन्नाटा छाया हुआ है।

Share This Article