सिटी पोस्ट लाइव
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में चोरों ने बिजली की चालू लाइन से ट्रांसफार्मर का महंगा सामान चुरा लिया, जिससे कई गांवों की बिजली चली गई। ग्रामीणों के अनुसार, 11 हजार वोल्ट की लाइन चालू थी, और चोरों ने ट्रांसफार्मर से कॉपर और तेल चोरी कर लिया। यह घटना काकोरी कोतवाली क्षेत्र के खुर्मपुर पावर हाउस के ईंटगांव की है। सूचना मिलने पर अधिकारियों को झटका लगा। बिजली विभाग के इंजीनियरों ने मौके का निरीक्षण किया और जानकारी ली, लेकिन शाम तक गांवों में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।