सिटी पोस्ट लाइव : अब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नियों को सामान जारी किया है. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने संजीव हंस और गुलाब यादव को मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया था. ईडी ने इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापामारी की थी.अब दोनों की पत्नियों से पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ाएगा.
प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस देकर अगले दो दिन में पूछताछ के लिए निदेशालय के कार्यालय पहुँचने का निर्देश दिया है. जांच का दौरान अवैध तरीके से अर्जित की गई अकूत संपति का पता चला था. इसी मामले में निदेशालय ने हंस और गुलाब की पत्नियों को भी आरोपित किया है. जिनसे अब पूछताछ होगी.जाहिर है गुलाब यादव और संजीव हंस की पत्नियों से पूछताछ से ईडी को अहम् सुराग मिल सकते हैं.गौरतलब है कि संजीव हंस की गिरफ्तारी के बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है.विपक्ष इस मामले में उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव की भूमिका की जांच की मांग भी कर रहा है.