पति ने जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया, नवविवाहिता की हालत बिगड़ी तो डायल 112 ने अस्पताल पहुँचाया

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

भोजपुर । आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले में मंगलवार दोपहर एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। डायल 112 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुँचाया, जहां उसका इलाज जारी है। महिला के परिजन भी सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे।

महिला की पहचान चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव निवासी सोनू कुमार की पत्नी 23 वर्षीय प्रियांशु देवी के रूप में हुई है। वह फिलहाल जगदेव नगर मोहल्ले में रहती है। महिला ने बताया कि उसका पति सोनू कुमार आरा के रजिस्टार ऑफिस में काम करता है। उनकी लव मैरिज 16 मई 2024 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करने लगा था, जिसको लेकर उसने कुछ माह पहले महिला थाना में शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को बुलाकर समझौता कराया था।

मंगलवार को जब महिला स्नान करके आई और पैसे की मांग की तो पति ने देने से मना कर दिया। इसी दौरान उसने अपने जेवरों की मांग की, जिस पर पति ने उसे कमरे में घसीटकर मारपीट की। फिर ससुर, सास और ननद ने उसका हाथ और पैर पकड़ा और पति ने छत से जहरीला पदार्थ लाकर उसे जबरन खिला दिया।

स्थिति गंभीर होने के बाद महिला को घर से बाहर दरवाजे तक खींचते हुए ले जाया गया और उसे घर लौटने के लिए कहा गया। तभी मकान के अन्य किरायेदारों ने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल ले आई। महिला ने अपने पति, ससुर, सास और ननद पर जबरन जहर खिलाने और गलत व्यवहार का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share This Article