सिटी पोस्ट लाइव
शेखपुरा। जिले में मानव तस्करी के मामले में शामिल तांत्रिक और मेड को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटना के सिर्फ आठ घंटे के अंदर मुख्य आरोपी तांत्रिक और मेड को गिरफ्तार किया। नगर थाना द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। तांत्रिक को नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान बाजितपुर गांव के रहने वाले डफलीबाले तांत्रिक मो. सलीम साह और मेड ममता देवी के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि गुरुवार को शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र के गिरीहीडा मुहल्ले में नेत्र चिकित्सक की बेटी को मेड ने बहला-फुसलाकर पैसों के लालच में किसी और को बेचने की कोशिश की थी। लेकिन जब स्थानीय लोगों ने बच्ची को स्कूल जाने की बजाय सबरी बस में देखा तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और स्थानीय लोगों की सतर्कता से बच्ची को गलत हाथों में जाने से पहले ही बचा लिया गया।

घटना के बाद पुलिस ने मेड को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि पैसों के लालच में वह बच्ची को तांत्रिक के पास ले जाने वाली थी। इसके बदले उसे एक लाख रुपये मिलने का लालच दिया गया था। पीड़िता के पिता ने बताया कि मेड पिछले दो-तीन वर्षों से उनके घर में काम कर रही थी और उस पर कभी शक नहीं हुआ। बेटी ने बताया कि मेड ने उसे चाय पिलाई थी, जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा।