CBI की चार्जशीट पर हुलास पाण्डेय ने दी प्रतिक्रिया.
ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में सीबीआई का बड़ा दावा, हुलास पांडेय समेत 8 ने मारी थी गोलियां.
सिटी पोस्ट लाइव :रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के मामले में सीबीआई की चार्जशीट में अपना नाम आने पर पूर्व एमएलसी और लोजपा (रामविलास) के नेता हुलास पांडेय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि उन्हें तो मुखिया के हत्यारों को सजा दिलाने का इंतज़ार था.लेकिन 13 साल बाद सीबीआई ने जो चार्जशीट दायर किया है , उससे न्याय मिलने की उम्मीद पर पानी फिर गया है.उन्होंने कहा कि उन्हें भी मीडिया के जरिये चार्जशीट में अपना नाम आने की जानकारी मिली है.हुलास पाण्डेय ने कहा कि मुखिया जी हमारे समाज के अभिभावक थे.
गौरतलब है कि 1 जून 2102 को आरा में हुए बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले में सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट आरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में दायर की है. सेशन जज-3 के कोर्ट में दायर चार्जशीट में पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हुलास पाण्डेय ने कहा कि पुरे बिहार को मुखिया के हत्यारों को सजा मिलने का इंतज़ार है.लेकिन सीबीआई ने तो हत्यारों को पकड़ने के बजाय उनके लोगों को ही उनका हत्यारा बता दिया है.उन्होंने कहा कि कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है.बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
Comments are closed.