होली नजदीक आते ही सक्रिय हुए शराब तस्कर, पुलिस की सख्ती के बावजूद जारी है तस्करी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर होली के मौके पर शराब की मांग बढ़ने के कारण तस्कर दूसरे राज्यों से अवैध रूप से शराब लाकर भंडारण करने में जुटे हैं। हालांकि, बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

गोपालगंज में 609 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मठिया दयाराम गांव के पास से एक स्कॉर्पियो से 609 लीटर अवैध शराब जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रहने वाले सहजीव खान और मोबिन अंसारी के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

कुचायकोट थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने वाहन को रोका और तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए नौ साल होने को हैं, लेकिन इसके बावजूद राज्य में अवैध शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि शराब की होम डिलीवरी तक धड़ल्ले से की जा रही है। पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन शराब तस्करों के हौसले अब भी बुलंद हैं।

Share This Article