गोपालगंज में कुर्सी के लिए आपस में भिड़े शिक्षक-शिक्षिका, लाठी-डंडे तक पहुंच गया मामला

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

गोपालगंज। गोपालगंज के एक सरकारी विद्यालय में शनिवार को कुर्सी पर बैठने को लेकर दो शिक्षिकाओं के बीच ऐसी भिड़ंत हुई कि मामला लाठी-डंडे से मारपीट तक पहुँच गया। यह घटना इतनी गंभीर हो गई कि स्कूल में मौजूद अन्य लोग दंग रह गए। पुलिस को भी बुलाना पड़ा, लेकिन डायल-112 की पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट नहीं रुकी, और पुलिस बस मूकदर्शक बनी रही। यह दिल दहला देने वाली घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोम्हारी गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की है।

बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षिकाएं एक ही कुर्सी पर बैठने को लेकर पहले से ही असहमत थीं, लेकिन शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने लाठी और डंडे उठा लिए और स्कूल में ही एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच की यह झगड़ा न केवल विद्यालय के माहौल को बिगाड़ने वाला था, बल्कि बच्चों के सामने यह दृश्य बेहद डरावना और अपमानजनक था।

ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब दोनों शिक्षिकाएं आपस में भिड़ी हों। आए दिन उनका झगड़ा और मारपीट होती रहती है, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है, क्योंकि स्कूल का माहौल अब अराजकता से भरा हुआ है।

Share This Article