सिटी पोस्ट लाइव
गोपालगंज: गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ में 17 दिसंबर को हुई हत्या का पुलिस ने महज 36 घंटे में सफलता पूर्वक सुलझा दिया है। इस मामले में सिकंदर राम की हत्या को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि सिकंदर राम को घर से बुलाकर पहले गोली मारी गई और फिर उसे ईट और पत्थर से बेरहमी से मार डाला गया।
मृतक के पिता श्रीकांत राम के लिखित आवेदन पर थावे थाना में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में एसडीपीओ सदर की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता से इस जघन्य हत्या के आरोपी पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम सुजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार,शतोषी देव, ये चारों सभी गोपलामठ के निवासी हैं। लेकिन मुकेश कुमार को भुसांव, थावे थाना से गिरफ्तार किया गया था।
वहीं मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक यह हत्या एक पुराने विवाद के कारण हुई है। गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि,”हमने 36 घंटे के अंदर इस जघन्य हत्या का सफलता पूर्वक सुलझा दिया है। यह हमारी टीम की तत्परता और तकनीकी सहायता की वजह से संभव हुआ है। इस घटना के पीछे एक पुराना विवाद था, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय का दायरा हर दोषी तक पहुंचे।”नननन