सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे के एक इंजीनियर के घर भारी मात्र में गोल्ड वरामद हुआ है. बिहार की राजधानी पटना के महेंद्रु घाट में तैनात रेलवे इंजीनियर विवेक रंजन और उसके ड्राइवर गुंजन कुमार को 66 लख रुपए के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है. बक्सर पुलिस ने दोनों के पास से 800 ग्राम वजन के सोने के 8 बिस्किट बरामद किए हैं. बक्सर पुलिस दलसागर टोल प्लाजा के पास शनिवार रात वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान रेलवे इंजीनियर ड्राइवर के साथ एक स्कॉर्पियो से सोने के 8 बिस्किट लेकर जा रहा था. बक्सर पुलिस ने उसे रोक लिया. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. बाद में बक्सर पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी सीबीआई एसपी को दी गई.
सीबीआई ने इस केस को टेक ओवर कर लिया. सीबीआई की टीम में इंजीनियर विवेक रंजन के पटना में पाटलिपुत्र थाना के नेहरू नगर में स्थित आवास पर छापेमारी की. रविवार देर रात से शुरू शुरू हुई छापेमारी अभी भी चल रही है. विवेक के पिता बिहार के एक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि कुलपति के पद पर काम करते हुए उन पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. सीबीआई ने सोने के बिस्कुट की जांच के लिए कस्टम विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया है. कस्टम अधिकारी भी इस पूरे मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. अब देखना होगा सीबीआई को छापेमारी के दौरान और क्या कुछ हासिल होता है. वहीं इधर कस्टम अधिकारी सोने के इस बिस्किट के बारे में क्या कुछ जानकारी हासिल कर पाते हैं, इसका खुलासा भी बेहद महत्वपूर्ण है.
Comments are closed.