सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, चार अभ्यर्थी गिरफ्तार, लाखों स्कैम का खुलासा

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा के दौरान चार अभ्यर्थी फर्जीवाड़े और जालसाजी के आरोप में पकड़े गए हैं, जिनमें दो उत्तर प्रदेश और दो बिहार के हैं। इन सभी को गर्दनीबाग थाने में सुपुर्द कर दिया गया है, जहां पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है। इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ की गई थी और बायोमेट्रिक मैच नहीं हो रहा था, जिससे पूरा मामला सामने आया।

पूछताछ में इन लोगों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर एक लाख रुपए में परीक्षा देने के लिए दूसरे अभ्यर्थियों को बैठाया। दूसरे व्यक्ति ने परीक्षा दी और परीक्षा पास भी कर ली, जबकि पूरा सिस्टम इस धोखाधड़ी से अंजान रहा। इन आरोपियों ने यह भी बताया कि इस घोटाले में लाखों रुपये का लेन-देन हुआ था और परीक्षा की पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया था।

जब ये लोग फिजिकल परीक्षा देने पहुंचे, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इन चारों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है। इनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और कई संदिग्ध नंबर सामने आ रहे हैं। पूरे मामले ने भर्ती प्रक्रिया और प्रशासन की विश्वसनीयता को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस प्रशासन अब इस घोटाले को पूरी तरह से बेनकाब करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ने की कसम खा चुकी है।

Share This Article