सिटी पोस्ट लाइव
रांची । शहर के पंडरा में 13 लाख की लूट और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने रांची और रामगढ़ से एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस घटना में शामिल दो अन्य आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते 30 दिसंबर को ओटीसी मैदान के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप से अपराधियों ने दिनदहाड़े आशीर्वाद आटा के कैशियर सुमित गुप्ता से 13 लाख लूटकर भाग गये थे। पहले तो अपराधियों ने पैसे लूटने की नीयत से उस पर हमला किया। यह देखकर बगल में बैठा सुमित कुमार बदमाशों से भिड़ गया। अपराधियों ने पकड़े जाने के डर से उसे गोली मार दी थी। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों का फोटो जारी कर उन पर 20 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी। आईजी और डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे।