सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव । हजारीबाग डीएफओ के निदेर्शानुसार हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सहायक संरक्षक अविनाश कुमार परमार के नेतृत्व में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई बड़कागांव वनक्षेत्र अंतर्गत इंदिरा, असनाटांड, रूद्दी में 10 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग किया गया। तथा 15 एचपी के मोटर जप्त करके वन कार्यालय लाया और अवैध कोयला खदान मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी था।
वहीं वन विभाग की कार्रवाई से अवैध कोयला माफिया तथा अवैध कोयला खदान संचालकों में हड़कंप मची हुई है। हजारीबाग पश्चिमी सहायक वन संरक्षक अविनाश कुमार परमार ने कहा कि अवैध कोयला खदान संचालकों के विरुद्ध निरंतर करवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से एसीएफ अविनाश कुमार परमार, खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर अजीत कुमार चौधरी, बड़कागांव रेंजर कमलेश कुमार सिंह, बड़कागांव पुलिस के पदाधिकारी व पुलिस जवान के सशस्त्र दल के अलावे बड़कागांव, चौपारण, बरही तथा सदर वन पदाधिकारी, वनरक्षी के अलावे समस्त वनकर्मी शामिल थें।