सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना में IIT और JEE की तैयारी करने वाली सबसे बड़ी कोचिंग संस्थाओं में से एक FITJEE छात्र-छात्राओं से करोड़ों रुपये लेकर बंद हो गई है। संस्थान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोतवाली थाना में दर्ज किया गया है, जिसमें कोचिंग के निदेशक डीके गोयल, सीएफओ मनीष आनंद, सेंटर हेड राजीव बब्बर और आरके ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गुरुवार देर रात कोतवाली थाने में यह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पटना के एसएसपी ने गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। अब तक कोचिंग संस्थान के करीब 20 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है और उन खातों की जांच की जा रही है। पुलिस अन्य संदिग्ध खातों को भी फ्रीज करने की प्रक्रिया में जुटी है, जिनमें छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा फीस के तौर पर दी गई रकम रखी गई थी।
यह पूरी घटना उन छात्रों और अभिभावकों के लिए सदमे का कारण बन गई है, जिन्होंने भविष्य संवारने के लिए लाखों रुपये इस कोचिंग संस्थान में निवेश किए थे। घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर विरोध जताया और न्याय की मांग की। इस मामले में पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय सिन्हा के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
वहीं एक अभिभावक ने भावुक होकर कहा कि,”हमने अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए यह रकम दी थी, लेकिन अब हमारी उम्मीदें टूट चुकी हैं। हम बस न्याय चाहते हैं”। इस घटनाक्रम ने कोचिंग संस्थानों में भरोसे और पारदर्शिता की जरूरत को एक बार फिर से सामने ला दिया है। अब पुलिस की नजरें संस्थान के अन्य प्रमुख अधिकारियों और फरार निदेशकों पर हैं।