पटना में अपराधियों का तांडव जारी, फिर दुकान पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अभी कुछ दिनों पहले ही भोजपुर फ़ार्मा पर फ़ायरिंग की गई थी और कारोबारी को अगवा करने की कोशिश की गई थी और अब अपराधियों ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद में एक किराना दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

फ़ायरिंग के बाद फ़ौरन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि अपराधी स्कूटी पर सवार होकर वहां पहुंचे थे। स्कूटी पर सवार होकर अपराधी वहां पहुंचे और पहुंचते ही दुकान पर अंधाधुन फ़ायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज़ सुनकर इलाके के लोग दहशत में आ गए। फ़ायरिंग की घटना को अंज़ाम देकर अपराधी वहां से तुरंत भाग निकले।

हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी, पर अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज देख रही है और मामले की जांच में जुटी है। इस पूरे मामले को रंगदारी से जोड़ कर देखा जा रहा है। बता दें कि भोजपुर फ़ार्मा पर भी फ़ायरिंग की घटना के पीछे रंगदारी की मांग ही थी। पहले भोजपुर फ़ार्मा के मालिक से रंगदारी की मांग की गई और फिर रंगदारी न मिलने पर डराने के लिए फ़ायरिंग की गई।

Share This Article