गुरु रहमान सर पर हुई एफआईआर दर्ज, बीपीएससी को झुकने की दी चेतावनी

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। पिछले 9 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों के सत्याग्रह आंदोलन को समर्थन देने के लिए गुरु रहमान फिर से पटना के गर्दनीबाग पहुंचे। भारी संख्या में छात्र भी धरना स्थल पर जमा हो गए हैं और आंदोलन को लेकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरु रहमान सर ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि “बीपीएससी को अब झुकना पड़ेगा, हम बिना री-एग्जाम का नोटिफिकेशन लिए यहां से हिलने वाले नहीं हैं।” उन्होंने जोर देते हुए कहा, “आज हम री-एग्जाम का नोटिफिकेशन लेकर जाएंगे, यह हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे।”

गुरु रहमान सर ने बीपीएससी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपने ऊपर दर्ज एफआईआर पर भी प्रतिक्रिया दी, “एफआईआर से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर छात्रों के हक के लिए मुझे जान भी देनी पड़ी, तो मैं देने को तैयार हूं।” यह बयान और आंदोलन बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के बढ़ते गुस्से और संघर्ष का प्रतीक बन चुका है। छात्रों में अब अपने अधिकारों के लिए लड़ने की एक नई उम्मीद और आक्रोश है।

वहीं कल बिहार लोक सेवा आयोग के नजदीक परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा किए गए हंगामा प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एक प्रमुख प्रदर्शनकारी, रोहित, को गिरफ्तार कर लिया। रोहित, जो छात्र और शिक्षक दोनों हैं। सचिवालय थाना पुलिस ने प्रर्दशन कर रहे रोहित को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा रोहित से पूछताछ की जा रही है, साथ ही कल रात ही कई अन्य अभ्यर्थियों पर भी मामला दर्ज किया गया था।

कल के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया था, जिससे छात्रों में आक्रोश और भय का माहौल बन गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की जोरदार मांग की है, और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। यह घटना छात्रों के बीच और अधिक गुस्से और असंतोष को जन्म दे रही है, जो अब एक आंदोलन का रूप ले चुका है। रोहित की गिरफ्तारी और पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज ने इस आंदोलन को और भी तूल दे दिया है।

Share This Article