सिटी पोस्ट लाइव
बाढ़: बिहार के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर स्थित करौटा गांव के प्रसिद्ध मां जगदंबा मंदिर में पुजारी और सेवादार के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह घटना 17 दिसंबर को हुई थी, जब मंदिर के अंदर चंदा और दक्षिणा की उगाही को लेकर विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुँच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुजारी और सेवादार दोनों एक-दूसरे को डंडे और मुक्कों से पीट रहे थे, जबकि मंदिर में मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे।
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। करौटा स्थित मां जगदंबा मंदिर के समिति अध्यक्ष अरविंद सर ने इस घटना को गंभीरता से लिया और कहा कि यह प्रयास मंदिर की छवि को धूमिल करने का था। उन्होंने यह भी कहा कि चंदा और दक्षिणा की उगाही का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।
अर्विंद सर ने कहा, “माता के आशीर्वाद से इस मंदिर को भव्य बनाया गया है और यहां ठहरने तथा अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। यह पूरी घटना घरेलू विवाद का परिणाम है, जिसे मंदिर के प्रांगण में लाकर अपमानजनक तरीके से अंजाम दिया गया। हम जल्द ही समिति के सभी सदस्यों को इस पर निर्णय लेने के लिए बुलाएंगे, और ऐसे लोग जो मंदिर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं, बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वे जल्द ही पुजारी और सेवादार से संपर्क करेंगे और कानूनन कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह मामला निजी विवाद का है, और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। यह घटना न केवल मंदिर के भीतर झगड़े का कारण बनी, बल्कि इसने पूरे समाज को यह सोचने पर मजबूर किया कि धार्मिक स्थल भी अब विवादों से अछूते नहीं रहे। मंदिर के सेवक और पुजारी के बीच ऐसी हिंसक घटना ने भक्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है।