सिटी पोस्ट लाइव
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लड़की दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर घर से भाग गई है और सोसाइड नोट लिख कर अपनी मानसिक स्थिति का इज़हार किया। बता दे लड़की का रिंग शिरोमणि हो चुका था और शादी होने वाली थी, लेकिन दहेज की मांग ने उसकी जिंदगी को अंधेरे रास्ते पर ला खड़ा किया।
लड़की ने अपने सोसाइड नोट में लिखा है, “पापा, मैं आत्महत्या करने जा रही हूं। मेरी बहनों को काबिल बनाना ताकि कोई उन्हें परेशान न कर सके।” लड़की 13 दिसंबर से घर से गायब है। परिवार को जब इस घटना का पता चला, तो लड़की के पिता ने थाने में जाकर लड़के और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
सूचना के अनुसार, 14 जुलाई को लड़की और लड़के के परिवार ने एक रिसॉर्ट में मुलाकात की थी और 17 जुलाई को लड़की के परिवार से नगदी राशि भी ली गई थी। 21 जुलाई को सहरसा के देव रिसॉर्ट में रिंग शिरोमणि का कार्यक्रम हुआ था। इसके बाद, लड़के वालों ने दहेज में एक कार की मांग की, जिसे न देने पर शादी से इनकार करने की बात सामने आई है।
उसके बाद इसको लेकर पंचायत भी की गई थी। लेकिन लड़का वाला पंचायत के फैसले को भी नहीं माना। इसी से तंग आकर लड़कीं 14 दिसंबर को सोसाइट नोट लिखकर घर से गायब हो गयी। अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चल पाया।