प्यार के रास्ते में खड़ा हुआ खौफ, युवक का हुआ अपहरण

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: खगौल थाना क्षेत्र के घनश्याम स्कूल के पास से सोमवार शाम 4 बजे के आस-पास इंदिरा नगर राजापुर हाउस नं. 83, थाना पाटलिपुत्र निवासी पुरुषोत्तम कुमार के लगभग 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार का अपहरण कर लिया गया था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने हरनौत से युवक को बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में हरनौत जिले के नालंदा निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र शिवदत कुमार, दरोगा पासवान के पुत्र अविनाश कुमार, चंद्रसेन प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार, और स्वर्गीय मोती लाल के पुत्र चंद्रसेन प्रसाद शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार का प्रेम प्रसंग हरनौत की एक लड़की से चल रहा था। रविवार को वह लड़की अपने भाई के साथ खगौल के घनश्याम बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा देने आई थी। जैसे ही सोनू को इसकी जानकारी मिली, वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए वहां पहुंचा। यह देख लड़की के भाई ने अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को फोन कर खगौल बुला लिया। इसके बाद, लड़की के परिवार वालों ने सोनू को एक गाड़ी में जबरन उठाकर हरनौत ले गए। 

इस घटना के बाद सोनू के बड़े भाई सुजीत कुमार ने खगौल थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, गीतेंद्र कुमार उपाध्याय, एकता कुमारी और अन्य पुलिस अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया और हरनौत में छापेमारी कर सोनू कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया। 

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। भानुप्रताप सिंह ने बताया कि “हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को बरामद किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। न्याय प्रक्रिया के तहत उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।” जबकि सोनू कुमार ने कहा कि “मैं बहुत डरा हुआ था, लेकिन पुलिस की त्वरित मदद से मैं सुरक्षित हूं। अब मुझे विश्वास है कि कानून सबको न्याय देगा।” 

Share This Article