पिता ही निकला बेटी की हत्या का असली कातिल

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

गोपालगंज: गोपालगंज के जादोवपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद कुछ महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किए, जिनके आधार पर पुलिस ने मामले की छान-बीन की, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया। आज इस मामले पर एसडीपीओ सदर, प्रांजल ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि मृत युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था।

जब यह बात उसके माता-पिता को पता चली तो वे नाराज हो गए और युवती को उसके नाना के घर भेज दिया। इसके बाद, युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई थी, लेकिन नाना के घर से भी वह अपने प्रेमी के संपर्क में बनी रही। पिता को जब यह जानकारी हुई, तो वह गुस्से में आ गए और अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद, शव को पश्चिमी चंपारण से एक गाड़ी में डालकर अपने बेटे के साथ मंगलपुर पुल तक ले गए और आधी रात को शव को पुल से नीचे फेंक दिया।

उन्हें लगा कि शव पानी में बह जाएगा, लेकिन अंधेरे के कारण शव पानी में नहीं गिरा और जमीन पर आ गिरा। अगली सुबह पुलिस को सूचना मिली और शव की पहचान करने के बाद पिता हरिश्चंद्र यादव और उनके बेटे विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या के आरोप को स्वीकार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह घटना एक पिता द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना बन गई है, जिसने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है।

Share This Article